Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात में हर दिन सुधार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 500 से भी कम नए मरीज मिले हैं जबकि 50 से कम मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 487 नए मामले सामने आए जबकि 45 और मरीजों की मौत हो गई. 16 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं.
दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत, 863 मरीजों का चल रहा इलाज
वहीं कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटों में यह 0.61% रही. राजधानी में रिकवरी रेट 97.67% हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.61% है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.71% और पॉजिटिविटी रेट 0.6% है.
- पिछले 24 घंटे में नए मामले- 487
- अब तक कुल मामले- 14,27,926
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1058
- अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,94,731
- पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 45
- अब तक हुई कुल मौत- 24,447
- एक्टिव मामले- 8748
- पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 80,046
- अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,95,26,590
तीसरी लहर के लिए तैयार रहे तो कम होंगी मौतें, बच्चों का हो वैक्सीनेशन: SBI ने चेताया
अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है. देश में अभी कोरोना से संक्रमित 17,13,413 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है. वहीं, पूरे देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 24,26,265 लोगों ने टीकाकरण कराया है. कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या अब बढ़कर 22,10,43,693 हो गई है.
कोरोना : देश में एक दिन में 1.34 लाख नए मामले, 2,887 मरीजों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं