दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 1349 नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सवा लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 1349 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,25,096 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 1349 नए मामले

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सवा लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 1349 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,25,096 हो गई है.

वहीं, कोरोना रिकवरी रेट 84.83% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत भी हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3690 हो गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1200 लोग ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक कुल 1,06,118 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में फिलहाल कोरोना के 15,288 एक्टिव केस हैं और होम आइसोलेशन में 8126 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 8,51,311 टेस्ट हो चुके हैं और यहां फिलहाल 689 कंटेंटमेट ज़ोन हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 2.95 फीसदी है.

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''पूरे देश में हर सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने राज्य के गरीब लोगों को राशन बांटती है. जबसे देश में राशन बांटना शुरू हुआ तब से गरीब लोगों को राशन लेने में बहुत दिक्कत आ रही है. कभी दुकान बंद मिलती है तो कभी मिलावट मिलती है तो कभी पैसा ज्यादा ले लेते हैं वगैरा-वगैरा. पिछले 5 साल में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किए हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''आज हमारी कैबिनेट ने सुबह 11 बजे जो निर्णय लिए हैं वह किसी क्रांतिकारी निर्णय से कम नहीं है. आज हमने दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का नाम होगा 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना'. इस योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा बल्कि राशन लोगों के घर इज्जत से पहुंचाया जाएगा. एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा और आटा पिसवाया जाएगा. चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली में कोरोना सीरो सर्वे का नतीजा, 77 प्रतिशत आबादी को अब भी खतरा