दिल्ली में 2.52 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1550 नए मामले

दिल्‍ली में बीते 24 घण्टे में 4375 मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्‍चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 13,70,431 तक पहुंचा.

दिल्ली में 2.52 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1550 नए मामले

दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 24,578 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हुई है. पिछले 24 घण्टे में देश की राजधानी में 1550 केस आए हैं और 207 लोगों की मौत हुई है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब गिरते हुए 2.52 तक आ गई है.दिल्‍ली में 24 घण्टे में आए 1550 केस के साथ यहां कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,18,418 तक पहुंच गया है. बीते 24 घण्टे में 4375 मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्‍चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 13,70,431 तक पहुंचा.दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या  24,578 है.
 

दिल्‍ली कोरोना अपडेट: 24 मई 2021 
-24 घण्टे में 1550 केस दिल्‍ली में आए और 207 मौतें हुईं (30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस, 30 मार्च को आए थे 992 केस)

-दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार कम होते हुए 2.52 फीसदी तक पहुंच गई है.
-कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 23,409 है जबकि दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या  24,578 है. (8 अप्रैल के बाद सबसे कम, 8 अप्रैल को 23,181 थी संख्या).

-होम आइसोलेशन में इस समय 13,806 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 1.73 फीसदी हुई (1 अप्रैल के बाद से सबसे कम, 1 अप्रैल को 1.57 फीसदी थी दर).
-रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी हुई (1 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा, 1 अप्रैल को 96.76 फीसदी थी दर).

- 24 घण्टे में 1550 केस सामने आए हैं. इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,18,418तक पहुंच गया है. बीते 24 घण्टे में 4375 मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्‍चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 13,70,431 तक पहुंचा.

-24 घण्टे में हुए 61,506 टेस्ट हुए. कुल 1,87,88,697 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 44,342 एंटीजन 17,164) हो चुके हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 45,483 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.65 फीसदी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत