विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2156, बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं लेकिन 75 मामले आए सामने

Delhi Corona Cases: दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2156 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75  मामले सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह रही की इस दौरान किसी की जान नहीं गई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2156, बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं लेकिन 75 मामले आए सामने
Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोनावायरस से आज किसी की मौत नहीं.
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 603 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 19 हजार लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2156 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75  मामले सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह रही की इस दौरान किसी की जान नहीं गई. दिल्ली में अब तक 611 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 1498 है और अब तक कुल 47 लोगों की जान चा चुकी है.

इससे पहले  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस के जरिए कहा कि दिल्ली में जिन लोगों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हुई है,उनमें से 80 फीसदी लोग वह हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल हमने 1397 सैंपलों की जांच कराई थी जिनमें से 78 पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बुजुर्गों से अपील की है कि अपना ख्याल रखें.

दिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी में रहने वाले सभी गरीबों को खाना मिले यह हमने सुनिश्चित किया है. उन्होंने बताया कि जब तरक कोरोना की मार रहेगी तब तक के लिए फूड सिक्य़ोरिटी का प्लान तैयार कर लिया है. 71 लाख को 7.5 किलो मुफ़्त राशन बांटा जा रहा है. इनमें से 10 लाख ऐसे थे जिनके पास राशन कार्ड नहीं था, अब 30 लाख और के लिए लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. लगभग एक करोड़ लोगों को दिल्ली में हम मुफ्त राशन दे रहे हैं. 
VIDEO: दिल्ली सरकार प्रदेश की आधी आबादी को मुफ्त राशन दे रही है : अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
US राष्ट्रपति जो बाइडेन से PM मोदी की बातचीत, बांग्लादेश और यूक्रेन के हालात पर हुई चर्चा
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2156, बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं लेकिन 75 मामले आए सामने
देश में रोजाना 90 रेप, 15 दिन के भीतर मिले कड़ी सजा : ममता बनर्जी का PM मोदी को खत
Next Article
देश में रोजाना 90 रेप, 15 दिन के भीतर मिले कड़ी सजा : ममता बनर्जी का PM मोदी को खत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;