दिल्ली में पिछले 6 महीने के न्यूनतम स्तर पर कोरोना के नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 6,23,415 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,474 हो गया है.

दिल्ली में पिछले 6 महीने के न्यूनतम स्तर पर कोरोना के नए मामले, 21 और मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामले छह महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 564 नए मरीज सामने आए हैं जो कि 26 मई के बाद एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं. इससे पहले 26 मई को 412 केस सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 6,23,415 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,474 हो गया है. इस दौरान 959 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,06,644 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी छह महीने में सबसे कम हो गई है, 22 मई को दिल्ली में 6214 सक्रिय मरीज थे और आज 6297 मरीज हैं. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.3% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 1.01% है. कोरोना से डेथ रेट 1.68% और पॉजिटिविटी रेट 0.98% हो गई है. 

COVID वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, 4 राज्यों में ड्राई रन

अगर पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के एक दिन में 20,021 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख के पार हो गए. वहीं, केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं के आंकलन के लिए पंजाब, असम, आंध्रप्रदेश और गुजरात में ड्राई रन भी शुरू किया है. भारत में पिछले 24 घंटों में 279 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 47 हजार 901 हो गई.

मुंबई में वैक्सीन के ट्रायल के लिए नहीं मिल रहे वॉलेंटियर, अस्पताल के डीन ने की अपील...

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देश में अब 2 लाख 77 हजार 310 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह संख्या कुल मामलों की केवल 2.72 प्रतिशत है. देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,82,669 हो गई, जिससे स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत तक पहुंच गई.

दिल्ली में एक दिन में एक लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की व्यवस्था होगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com