विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 500 से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13,400 के पार

Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 13,418 पहुंच गए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 500 से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13,400 के पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार गहराता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 13,418 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 273 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल  6540 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में 6617 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का वर्तमान में इलाज चल रहा है. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि, डेथ समरी के आधार पर रोजाना मौत के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. अब तक दिल्ली में कुल 261 मरीजों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.  हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

180 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 3.38 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है.

वीडियो: दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम को अलग देश बताने पर विवाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com