Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां 121 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 6746 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,29,863 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 8391 हो गई. इस दौरान 6154 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,81,260 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में रिकवरी रेट 90.82% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 7.58 है. यहां कोरोना से मृत्युदर 1.58 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 12.29 फीसदी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,753 नए मामले सामने आए, 50 रोगियों की मौत
अगर देश भर की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल तादाद 90.95 लाख हो गई है अर्थात् देश में अब तक 90.95 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि, अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग वायरस को मात देने में कामयाब भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 45,209 नए मामले दर्ज होने से संक्रमितों की कुल संख्या 90,95,806 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,33,227 लोग जान गंवा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं