
Delhi Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 15 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोनावायरस के 1,33,310 मामले हैं और अब तक 3907 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या दिल्ली में सच में सुधरे हैं कोरोनावायरस के हालात, क्या कहते हैं आंकड़े?
इस बीच दिल्ली में हालांकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 88.99 फीसदी हो गया है. दिल्ली में अभी केवल 8.07% एक्टिव मामले हैं, जबकि 2.93% मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां एक्टिव केस की संख्या 10,770 है, वहीं, होम आइसोलेशन में 5894 मरीज हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले - हॉस्पिटल में केवल 18% बेड पर ही मरीज, लेकिन...
उधर, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 10 लाख के आस-पास पहुंच रही है. अब तक इस बीमारी से 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 64.50 फीसदी चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% चल रहा है. यानी कि जितने भी सैंपल की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.86 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल
देश में 28 जुलाई को कुल 4,08,855 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं, महामारी फैलने के बाद से अबतक कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं