दिल्ली में छह दिन के बाद कोरोना से सौ से अधिक मौतें, 3726 नए मामले

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में 5824 मरीज ठीक हुए, लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे रहा, एक्टिव मामलों की संख्या 31 अक्टूबर के बाद सबसे कम

दिल्ली में छह दिन के बाद कोरोना से सौ से अधिक मौतें, 3726 नए मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से 24 नवंबर के बाद एक बार फिर 100 से ज्यादा मौतें हुईं. सोमवार को समाप्त 24 घंटों में 108 मरीजों की मौत हुई और 3726 नए मामले सामने आए. इन 24 घंटों में 5824 मरीज ठीक हुए. लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे रहा. 22 जून के बाद पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन से ज़्यादा हुई. एक्टिव मामलों की संख्या 31 अक्टूबर के बाद सबसे कम है.

दिल्ली में रिकवरी रेट 92.62% है और एक्टिव मरीज़ 5.76% हैं. डेथ रेट 1.61% और पॉजिटिविटी रेट 7.35% है. सोमवार को समाप्त 24 घंटों में नए मामले 3726 आए. अब तक कुल 5,70,374 मामले आ चुके हैं. इन 24 घंटों में 5824 मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 5,28,315 मरीज ठीक हुए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उक्त  24 घंटों में 108 लोगों की मौत हो गई.  इसके साथ अब तक कुल 9174 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 32,885 हैं. इन 24 घंटों में हुए 50,670 (RT-PCR- 26,645, एंटीजन- 24,025) टेस्ट हुए. अब तक हुए कुल 62,88,065 टेस्ट हो चुके हैं.