विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2021

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले, जानिए सक्रिय मरीजों की संख्या

महामारी से दिल्ली में अब तक 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में कोविड से सात मरीजों की मौत हुई है. अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी.

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले, जानिए सक्रिय मरीजों की संख्या
अब तक संक्रमण के कुल 14,41,244 मामले सामने आ चुके हैं और 14.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है. शहर में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है. अब तक संक्रमण के कुल 14,41,244 मामले सामने आ चुके हैं और 14.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. महामारी से दिल्ली में अब तक 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में कोविड से सात मरीजों की मौत हुई है. अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली : Omicron के खतरे के बीच विदेशयात्रा से लौटे 12 संक्रमितों को LNJP अस्पताल में कराया गया है भर्ती

ओमिक्रॉन वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दक्षिण अफ्रीका में फैलने के बाद सतर्कता बरतते हुए भारत ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को हाल ही सख्त ​बनाया है. इसके चलते अब तक विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को चार नए मामले सामने आए हें, जबकि गुरुवार तक यह संख्या 8 थी. नए मिले चार मरीजों में से दो की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी दो में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है. सभी चार मरीजों के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा पिछले 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं.

ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ा रहा है कोरोना के मामले, 9 देशों में उछाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com