विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 1154 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा- अब तक 24 की जा चुकी है जान

Delhi Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 34 मरकज से जुड़े मामले हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 1154 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा- अब तक 24 की जा चुकी है जान
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 के पार.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus News: देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं.  इस बीच दिल्ली में भी कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 34 मरकज से जुड़े मामले हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1154 हो गए हैं. इनमें 746 मरकज़ से जुड़े मामले हैं. दिल्ली में मौत का आंकड़ा 24 पहुंच गया है, वहीं  कोरोना के 27 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा हालात को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार के अभियान ऑपरेशन शील्ड के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेड और ऑरेंज जोन में सैनिटाइजेशन ड्राइव सोमवार से चलाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि दिलशाद गार्डन में एक प्रयोग करके देखा, ऑपरेशन शील्ड चलाया. यहां पिछले 10 दिन में एक भी नया मरीज नहीं आया है. जहां पर भी कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते जा रहे हैं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 33 या 35 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. आने वाले एक-दो दिन में काफी कंटेनमेंट जोन बढ़ाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव शुरू करने वाले हैं. इन कंटेनमेंट जोनों में बड़े स्तर पर कंटेनमेंट ड्राइव चलाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि रेड जोन कंटेनमेंट जोन हैं. इन इलाकों में 60 मशीनों से सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी. ऑरेंज जोन हाई रिस्क जोन हैं. रेड और ऑरेंज जोन में सैनिटाइजेशन ड्राइव सोमवार से चलाई जाएगी. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो, ग्रामीण सेवा, टैक्सी ड्राइवर जिनके पास लाइसेंस, वैलिड बैज हैं, वे कल से आवेदन करें, पांच हज़ार रुपये उनके एकाउंट में डाल दिए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: