दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2248, पिछले 24 घंटों में 92 नए मामले सामने आए

इस बीच दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2248 हो गए. राष्ट्रीय राजधानी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2248, पिछले 24 घंटों में 92 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना से आज सिर्फ एक की मौत हुई.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है वहीं, 650 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2248 हो गए. राष्ट्रीय राजधानी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 48 लोगों की मौत हो चुकी है. अहम बात यह कि बड़ी संख्या में मरीजों का ठीक होना जारी है. पिछले 24 घंटों में 113 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वहीं अब तक कुल 724 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई है. 

उधर, दिल्ली सरकार के अस्पताल बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 57 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. एक महिला 16 अप्रैल की रात में मेडिसिन इमरजेंसी में आई थी जो कि कोरोना संदिग्ध थी. उसको अस्पताल में एडमिट किया गया था. उस महिला की18 अप्रैल की शाम को मौत हो गई. महिला के संपर्क में आए सभी 57 स्वास्थ्य कर्मियों को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ने घर में क्वारेंटाइन किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो और इलाके हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने हैं. कैंपा कोला गली, लाडो सराय और एफ-313 व एफ-274, नियर शिव मंदिर, लाडो सराय को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत