Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और जल्द ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पहुंच जाएगा. पिछले 24 घंटे में यहां 2520 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,695 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2617 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 65,624 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 59 मरीजों की मौत इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से हो गई. अब तक कुल 2923 मरीजों की दिल्ली में मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में कुल 26,148 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 5,96,695 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 24,165 टेस्ट हुए जो अब तक सर्वाधिक हैं.
बता दें कि देश में हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 20,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में देश में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 20,903 केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.25 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के कुल 6,25,544 केस हो चुके हैं. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 18,213 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि अच्छी बात यह है कि इस बीमारी को हराने में भी बड़ी संख्या में लोग कामयाब हो रहे हैं. देश में अब तक 3,79,892 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और फिलहाल रिकवरी रेट 60.72% पर चल रहा है. कोरोनावायरस से फैलने के बाद अबतक यानी 2 जुलाई, 2020 तक देश में 92,97,749 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं अकेले 2 जुलाई को 2,41,576 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं