
Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1781 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,921 हो गई है. हालांकि यहां कोरोना मामलों का रिकवरी रेट रिकॉर्ड 79.05% हो गया है जो कि राहत की खबर है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2998 मरीज ठीक भी हो गए जिन्हें मिलाकर यहां अब तक कुल 87,692 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 34 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 3334 हो गया है.
दिल्ली में जुलाई में होम आइसोलेशन में रहने वाले किसी भी मरीज की मौत नहीं
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 21508 टेस्ट हुए और अब तक कुल 7,68,617 टेस्ट हो चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव मामले 20 हज़ार से भी कम हो गए हैं और कुल एक्टिव मामलों की संख्या 19,895 रह गई है. यहां 11,598 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की दर 3% है. यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 639 है.
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 में अभी तक 1.22 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 5.54 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,20,916 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना (COVID-19) मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं