
देश के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना के मामले बढ़कर 9800 के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 148 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 422 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9755 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 276 मरीज ठीक हुए/ डिस्चार्ज हुए हैं.
दिल्ली में ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 4202 हो गई है. राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोई भी मौत नहीं हुई है. लेकिन पिछले 24 घण्टे में पहले हुई मौत से जुड़े 19 मामले सामने आए हैं, जिनकी डेथ समरी पहले नहीं आई थी. कोरोना से दिल्ली में अब तक 148 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5405 हो गई है.
भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं