विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार, करीब 70 फीसदी मामले मरकज के

Delhi Coronavirus News in Hindi: कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज (Nizamuddin Markaz) से निकाला गया था.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार, करीब 70 फीसदी मामले मरकज के
Delhi Coronavirus News in Hindi: दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus News in Hindi: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार हो गया है. शनिवार शाम को जारी आंक़ड़ों के अनुसार यहां अब तक 1069 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज (Nizamuddin Markaz) से निकाला गया था. पिछले 24 घंटे में यहां 166 नए मामले सामने आए जिनमें से 128 मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई.

दिल्ली सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन में निज़ामुद्दीन मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है. मरकज वाले मामलों को दिल्ली सरकार 'स्पेशल ऑपेरशन' कहकर अपने बुलेटिन में बता रही है. जब से निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आया था दिल्ली सरकार अपने हेल्थ बुलेटिन में रोजाना खासतौर से कहा करती थी कि मरकज के कुल कितने मामले हैं और पिछले 24 घंटे में कितने मामले सामने आए हैं.

दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 768 नए मामले आए हैं और 36 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 653 लोग ठीक हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com