विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के मामले 12 हजार के करीब पहुंचे, 24 घंटे में 571 केस

Coronavirus: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों का रिकॉर्ड टूटा, सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं

Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के मामले 12 हजार के करीब पहुंचे, 24 घंटे में 571 केस
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11659 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 571 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 375 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज हुए या माइग्रेट हो गए हैं. अब तक कुल ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए मरीजों की संख्या 5567 हो गई है.

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत के 18 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना संक्रमण से से दिल्ली में अब तक 194 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5898 हो गई है.

दुनिया भर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक करीब सवा तीन लाख जानें ले चुका है. दुनियाभर में 49 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,359 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है.

अभी तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 45,300 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com