दिल्ली: 18-44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन नहीं लगेगी को-वैक्सीन, कोविशील्ड का बचा 6 दिन का स्टॉक 

दिल्ली में 18-44 उम्र वालों के लिए 2,91,780 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है. इनमें को-वैक्सीन के 4,550 और कोविशील्ड के 2,87,230 स्टॉक हैं.

दिल्ली: 18-44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन नहीं लगेगी को-वैक्सीन, कोविशील्ड का बचा 6 दिन का स्टॉक 

दिल्ली में कोविशील्ड का स्टॉक महज 6 दिन बचा हुआ है.

नई दिल्ली:

एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है तो वहीं, कोरोना वैक्सीन की किल्लत जारी है. 16 मई की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक जहां 18-44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन को-वैक्सीन नहीं लगेगी तो दूसरी ओर कोविशील्ड का स्टॉक महज 6 दिन बचा हुआ है. बता दें कि 18-44 उम्र वालों के लिए 2,91,780 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है. इनमें को-वैक्सीन के 4,550 और कोविशील्ड के 2,87,230 स्टॉक हैं. वहीं, हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 1 दिन की को-वैक्सीन बची है और 5 दिन की कोविशील्ड. 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10% के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामले

आंकड़ों के मुताबिक हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 3,25,480 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है.  इनमें से को-वैक्सीन की 76,350 और कोविशील्ड की 2,49,130 स्टॉक उपलब्ध है. 15 मई को 1,18,043 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. ऐसे में दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 44,90,791 हुआ

वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशीने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द को-वैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि बहुत लोगों ने इसकी पहली डोज ले ली है, उनके लिए समय पर दूसरी डोज लेना जरूरी है. अगर को-वैक्सीन नहीं दे सकते, तो कोविशील्ड की और सप्लाई बढ़ाएं, ताकि वैक्सीनेशन जारी रह सके.

वहीं, राजधानी में रविवार को 6456 नए मामले सामने आए, जो करीब एक माह से भी ज्यादा वक्त में सबसे कम केस हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर गिरकर करीब 10% पहुंच गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक वक्त 30 फीसदी तक पहुंच गई थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6456 नए मामले मिले और 262 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों (Delhi Corona Active Cases) की संख्या करीब 63,000 है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में रिकवरी रेट 93.95% है और एक्टिव मरीज़ 4.5% हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.55% पर है. दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 10.4% पर है.

देश के 19 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति के पद खाली, नियुक्ति में देरी होने पर उठे सवाल

पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 13,93,867 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 9706 मरीज बीमारी से उबरे हैं. अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 13,09,578 तक पहुंच गई है.पिछले 24 घंटे में 262 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 21,506 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में एक्टिव मामले 62,783 हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 62,059 टेस्ट किए गए. अब तक  कुल 1,82,88,726 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

दिल्ली की तीन ऐतिहासिक महत्व की इमारतें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए तोड़ी जाएंगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com