दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3922 हैं, पिछले 24 घंटों में 77,112 टेस्‍ट हुए, इसे मिलाकर अब तक कुल 2,01,19,290 टेस्‍ट हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 504 मरीज ठीक हुए है
  • दिल्‍ली में कोरोना का एक्टिव मामले 3922 हैं
  • 24 घंटों में हुए कोरोना के 77,112 टेस्‍ट हुए
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन सबसे कोरोना के कारण मौतों की सबसे कम संख्‍या है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव कोरोना मामले अब 4 हज़ार से भी कम बचे है, यह संख्‍या 21 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 504 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्‍या 14,01,977 हो गई है.

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट:  11 जून 2021  

 -दिल्‍ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम (0.31%) है. 7 मार्च के बाद सबसे कम है.

-एक्टिव कोरोना मामले अब 4 हज़ार से भी कम बचे, 21 मार्च के बाद सबसे कम है.
-दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट- 97.99%, एक्टिव मरीज़ रेट 0.27% और डेथ रेट- 1.73%पॉजिटिविटी रेट 0.31%  है.

-पिछले 24 घंटे में 238 नए मामले सामने आए, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल मामले 14,30,671 तक पहुंच गए हैं.
-पिछले 24 घंटे में 504 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्‍या 14,01,977 हो गई है.

-पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की हुई मौत को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना से कुल 24,772 मौतें हो चुकी हैं.

-दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3922 हैं, पिछले 24 घंटों में 77,112 टेस्‍ट हुए, इसे मिलाकर अब तक कुल 2,01,19,290 टेस्‍ट हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में भी कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर 3403 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज आए नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कुल 11,21,671 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 134580 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 32,74,672 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब तक देश में कुल 246085649 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. बीते 24 घंटों में 20,44,131 लोगों ने अपनी कोरोना की जांच कराई है. देश में कोरोना संक्रमित होने की मौजूदा दर 4.48 फीसद है. आज लगातार चौथे दिन भारत में कोरोना की सकारात्मकता दर 5 फीसदी से नीचे दर्ज की गई है.