विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले, लगातार आठवें दिन 100 से कम मरीज

Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले, लगातार आठवें दिन 100 से कम मरीज
दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई है
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगाता गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए. यह लगातार आठवां दिन रहा जब यहां 100 से कम कोरोना केस सामने आए. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई है.यहां संक्रमण दर 0.12 फीसदी रह गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 3 और मरीजों की मौत कोरोना से हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,008 हो गया. इस दौरान 101 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 14,09,018 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 847 हो गई है जबकि होम आइसोलेशन में 260 मरीज हैं.

दुनियाभर में कोविड से रिकॉर्ड 40 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, इंडोनेशिया नया हॉटस्पॉट : WHO

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.05 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.19 फीसदी रही. पिछले 24 घंटे में 77,979 टेस्ट किए गए जिनमें 52,879 RTPCR टेस्ट और 25,100 एंटीजन टेस्ट शमिल हैं. इन्हें मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,20,72,721 हो गया है. राजधानी में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 628 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है.

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. इस अवधि में 817 मौतें हुई. भारत का एक्टिव केसलोड 4,60,704 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 3,07,09,557 हो चुके हैं.

वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा, जरूरी है टीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com