दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक कॉन्स्टबेल पुनीत शर्मा ने 4 राउंड फायरिंग की. एक गोली ज़मीन में पत्थर में लगकर मधु नाम की महिला के पैर में लगी. यह घटना 25 नवंबर की रात की है. पुलिस का कहना है कि कॉन्स्टबेल पुनीत, वंदना नाम की महिला के फ़ोन करने पर मौके पर गया था. वंदना ने बताया था कि पार्किंग को लेकर उनके पड़ोसी उनसे झगड़ा कर रहे हैं और उनके बुज़ुर्ग माता-पिता का रास्ता रोक लिया गया है.
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बिना इजाजत प्रवेश पर फंसे, मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक, जब कॉन्स्टबेल पुनीत मौके पर पहुंचे तो पड़ोसियों ने पुनीत के साथ मारपीट की, उसकी सरकारी पिस्टल और मोबाइल छीनने की कोशिश की. इस पर पुनीत से 4 राउंड फायरिंग की. इसके बाद पुनीत किसी तरह बुज़ुर्ग दम्पति अमर विहारी सक्सेना और उनकी पत्नी मनोरमा सक्सेना को को बचाकर किसी तरह थाने पहुंचा.
दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर सरकार ने दिखाई सख्ती, तो स्वरा भास्कर ने यूं दिया रिएक्शन
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. पुनीत केएन काटजू मार्ग थाने में तैनात हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं