दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को NDTV इंडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर न सिर्फ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, बल्कि शाहीन बाग पर राजनीति को लेकर भी बयान दिए. उन्होंने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. साथ ही दिल्ली में बेरोजगारी, सड़क, पानी, बिजली, कैंटीन आदि पर भी अपनी राय दी. आइए पढ़ते हैं इंटरव्यू में 15 बिंदुओं पर की गई बातें...
अरविंद केजरीवाल की NDTV से 15 खास बातें
- अच्छी बात यह कि इस बार आाजाद भारत के इतिहास में काम के ऊपर वोट पड़ने जा रहे हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ पानी, अस्पताल, सड़क और स्कूलों के काम करने पर वोट मांगा जा रहा है. 5 साल सरकारें काम करने के बाद काम गिनवाने के लिए किसी के पास कुछ नहीं होता है.
- जहां भी हम भाषण देने जाते हैं वहां के लोगों से पूछ रहे हैं क्या हमने काम किया है? हमारे काम से विरोधी भी खुश हैं, यदि उनसे प्राइवेट में पूछे तो वो कह रहे हैं सरकार ने ऐसा काम किया, जो 70 साल में कभी नहीं हुआ.
- बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ''मेरी एक छोटी सी पार्टी है और मैं एक छोटा सा आदमी हूं. उनको इतने सारे नेताओं को लाने का क्या फायदा. उनके पास न मुद्दे न चेहेरे है. उनके पास काम गिनाने को कुछ भी नहीं है.''
- केजरीवाल ने गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्री क्रमश: विजय रूपाणी और मनोहर लाल खट्टर पर बिजली को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में प्रचार के लिए आए विजय रूपाणी से जनता ने गुजरात में बिजली की कीमत पूछी तो उन्होंने 10 रुपए बताए तो फिर लोगों ने कहा कि यहां तो बिजली फ्री है. वहीं, जब मनोहर लाल खट्टर से बिजली के बारे में पूछा कि कितने घंटे बिजली आती है तो उन्होंने कहा 10 घंटे. इसके बाद जनता बोली कि यहां तो 24 घंटे बिजली आती है. जनता काम देख रही है राजनीति से कोई मतबल नहीं.''
- उन्होंने आगे कहा, ''अगर कोई इस देश में देशभक्त पार्टी है तो वो आम आदमी पार्टी है. आम आदमी पार्टी अन्ना आंदोलन से निकली है. हमारी पार्टी ने लाठियां खाई, अनशन दिए, देश में भष्ट्राचार के लिए लड़ी. मैं डाइबिटीज का मरीज हूं और दिन में 4 बार इन्सुलिन लेता हूं और फिर भी अनशन करता रहा.''
- शाहीन बाग पर केजरीवाल बोले, ''शाहीन बाग से फायदा किसको हो रहा है. इस मुद्दे पर तो बीजेपी को फायदा हो रहा है. बीजेपी चाहती ही नहीं कि शाहीन बाग की समस्या सुलझे. वहां लोगों को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा. अमित शाह जैसा मजबूत आदमी क्या रास्ता नहीं खुलवा सकता है. दरअसल वो खुलवाना नहीं चाहते हैं क्योंकि इससे उनका फायदा है वह इस पर राजनीति कर रहे हैं. शाहीन बाग पर गंदी राजनीति करके चुनाव लड़ते हैं. चुनाव के बाद शाहीन बाग हटा दिए जाएंगे. ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''मेरे जाने से कोई हल नहीं निकलेगा. अमित शाह आए और हमसे बात करें. मेरा वहां जाने का रोल नहीं है. केंद्र सरकार का काम है. वहां तीन बार फायरिंग हो चुकी है. देश की राजधानी में कानून व्यवस्था की ऐसी हालत हो गई कि सड़क नहीं खुलवा पा रहे. अगर हमारे पास दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी होती तो 2 घंटे में रास्ता खुलवा देता. यह उनका काम है और उन्हें करना चाहिए. उन्हें रास्ता खुलवाना चाहिए.''
- आतंकी वाले बयान पर उन्होंने कहा, ''क्या मैं आतंकवादी नजर आता हूं? मैंने देश के लिए अपना सबकुछ, तन-मन-धन और जान दांव पर लगा दिया. दिल्ली की जनता फैसला लें कि पानी, सड़क, नाली, गली, स्कूल, अस्पताल पर वोट देना चाहिए या नहीं. मैंने यह सब ठीक किया.''
- दिल्ली चुनाव पर केजरीवाल बोले, ''बीजेपी के पास न चेहरा न मुद्दा. जानबूझकर शाहीन बाग के जरिए बीजेपी गुमराह करने की कोशिश कर रही है. क्या 21वीं सदी का भारत ऐसा भारत होगा जिसमें एक दूसरे पर गालियां दे रहे हैं? देश के विकास के लिए इंडस्ट्री, महिलाओं की सुरक्षा, अस्पताल, स्कूलों, सड़क, पानी, घर जैसे चीजों से विकास होगा. उनके पास (बीजेपी) सिर्फ हिंदु-मुसलमान और पाकिस्तान का मुद्दा है.''
- आयुष्मान भारत के सवाल पर अरविंद केजरीवाल बोले, ''जिनके पास स्कूटर, फ्रीज, गाड़ी जैसी चीजें हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके बजाय हमने जो स्वास्थ्य योजना लागू किया, जिसमें सभी के लिए इलाज है. मैंने बीजेपी से कहा कि दोनों योजनाओं को लागू करने दे तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि इनमें से सिर्फ एक ही योजना को लागू करें.''
- दिल्ली के अलावा यूपी व अन्य राज्यों में आम आमी पार्टी (AAP) की पहुंच को लेकर केजरीवाल ने कहा, ''अभी मेरी पूरी कमिटमेंट दिल्ली के लिए है. अन्य राज्य के लिए कोई रूपरेखा नहीं. UP-बिहार में चुनाव लड़ने पर पार्टी बाद में चर्चा करेगी.''
- प्रधानमंत्री बनने की चाहत के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ''देश के प्रधानमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं. पद, प्रतीष्ठा और पैसा का कोई लालच नहीं. देश कैसे आगे बढ़े सिर्फ इस पर फोकस.''
- दिल्ली के पॉल्यूशन पर उन्होंने कहा, ''दिल्ली का पॉल्यूशन थोड़ा कम हुआ है. दिल्ली में 24 घंटे बिजली की वजह से 6 लाख जनरेजर बंद हो गए. फिलहाल दिल्ली में अभी वैक्यूम क्लीनिंग करेंगे, जिससे धूल उड़ना बंद हो. चैलेंज यह है कि फरवरी से अक्टूबर तक का पॉल्यूशन बंद है, लेकिन नवंबर से जनवरी तक के पॉल्यूशन कम करना है.''
- बेरोजगारी पर दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा, ''महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में मार्शल लगाने का प्लान है, जैसे बसों में लगाए गए हैं. इससे बेरोजगारी दर कम होगी, हालांकि बेरोजगारी सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में हैं और सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत.''
- केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी कैंटीन खोलने के प्लान में हैं. आम आदमी कैंटीन में 10 रुपए की थाली देने का प्लान है. हालांकि यह शुरु हुआ था, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इस पर आगे काम नहीं बढ़ पाया. यदि सरकार आती है तो इस पर जरूर काम करेंगे.''
- उन्होंने कहा, ''जनता तय करें कि 21वीं सदी का भारत बनाना है हमें दुनिया से टक्कर लेगी है. यहां पर सिर्फ हिंदु मुसलमान और शाहीन बाग पर चुनाव लड़ेंगे तो देश की तरक्की नहीं होगी. असली मुद्दों से मत भटकें. शाहीन बाग इनका (बीजेपी) 10 दिन का किया हुआ तमाशा है. जिन सरकारों ने काम किए उनको वोट देना.''