विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर का बिजली का बिल जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर का बिजली का बिल जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास का अप्रैल और मई महीने का बिजली का बिल करीब 91,000 रुपये का था। आरटीआई अर्जी के जवाब में यह जानकारी एक मिली है।

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास के बिजली बिल की प्रतियां दी हैं। वकील और आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने इस संबंध में आरटीआई अर्जी दाखिल की थी।

हालांकि दिल्ली बीजेपी ने दावा किया कि बिल एक लाख रुपये से ज्यादा का है और वह आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों के बिल का ब्योरा भी मांगेगी।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के आवास पर बिजली के दो मीटर हैं। दोनों मीटरों के ताजा बिल 55,000 रुपये और 48,000 रुपये (कुल 1,03,000 रुपये) के हैं।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार मामले में कुछ बोलने से पहले बिल की पुष्टि करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, सिविल लाइन्स, बिजली, आरटीआई, Delhi, Arvind Kejriwal, Electricity Expense, RTI