मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि क्योंकि प्रदूषण (Pollution) का स्तर कम हो गया है, इसलिए दिल्ली में अब वाहनों के लिए सम-विषम योजना की कोई आवश्यकता नहीं है. दिल्ली सरकार ने शहर की वायु गुणवत्ता के ‘‘गंभीर श्रेणी'' में पहुंच जाने के चलते चार नवंबर से इस योजना को लागू किया था. योजना 15 नवंबर को खत्म हो गई. तब केजरीवाल ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है और इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को किया जाएगा.
तेज हवाओं के कारण Delhi-NCR की वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार, लेकिन...
मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आसमान अब साफ है, इसकी (योजना की) कोई आवश्यकता नहीं है.'' योजना के दौरान नियम का उल्लंघन करने पर पांच हजार से अधिक लोगों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ऑड-ईवन कर रहे, फिर भी AQI इतना ज्यादा? 'आप' सरकार ने सिर्फ परेशानी पैदा की : मनोज तिवारी
दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन लगातार दूसरे दिन यह ‘‘खराब'' श्रेणी में रही. सोमवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 रहा. रविवार सुबह नौ बजे यह 254 था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं