विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2021

जब कांग्रेस नेता ने किया कमेंट तो अरविंद केजरीवाल ने दिया स्माइली से जवाब

पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. इस सिलसिले में केजरीवाल पंजाब का लगातार दौरा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब का मुख्य विपक्षी दल है. लिहाजा, ''आप'' अगले साल राज्य में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है और उसे विजयी होकर अपनी सरकार बनाने की उम्मीद है.

जब कांग्रेस नेता ने किया कमेंट तो अरविंद केजरीवाल ने दिया स्माइली से जवाब
अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह राज्य के किसानों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं. 

इस संयोग पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने लिखा है, "दिल्ली में पंजाब के सीएम, पंजाब में दिल्ली के सीएम, एक बार फिर ! निश्चित तौर पर उनमें से किसी एक ने अपनी टाइमिंग सही की है." केजरीवाल ने इस ट्वीट पर एक क्यूट सी स्माइली देकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. इस सिलसिले में केजरीवाल पंजाब का लगातार दौरा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब का मुख्य विपक्षी दल है. लिहाजा, ''आप'' अगले साल राज्य में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है और उसे विजयी होकर अपनी सरकार बनाने की उम्मीद है.

अयोध्या में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सभा में 'जय श्री राम' के नारे लगे

पंजाब में आप के राजनीतिक मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने बताया कि अपनी यात्रा के पहले दिन केजरीवाल मनसा में किसानों से मिलकर उनसे ''बातचीत'' करेंगे. केजरीवाल शुक्रवार को बठिंडा जाएंगे और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने केजरीवाल का पंजाब का यह दूसरा दौरा है.

इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को ही दिल्ली पहुंचे हैं. वह पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं. चन्नी का दिल्ली दौरा तब हो रहा है, जब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर औपचारिक घोषणा की है.

राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा कर अपने पाप धोने का प्रयास कर रहे केजरीवाल : गौतम गंभीर

उधर, सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बेअदबी के मुद्दे और ‘ड्रग माफिया' से संबंधित विषय पर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के बारे में चर्चा की.
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने पंजाब के राजनीतिक हालात और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रंधावा के साथ चर्चा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com