विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2019

पीएम मोदी से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिया यह बयान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. यह आम चुनावों के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी.

पीएम मोदी से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिया यह बयान
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. यह आम चुनावों के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के विकास के लिए साथ काम करने को लेकर बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात हुई और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी.' केजरीवाल ने कहा, 'मैंने मानसून के दौरान यमुना नदी के पानी को स्टोर करने के लिए केंद्र से समर्थन का अनुरोध किया क्योंकि एक सीजन का पानी "एक साल की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त" था.'

क्या केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों के जरिए मांग रही वोट? बीजेपी का बड़ा आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक में आने के लिए निमंत्रण दिया है. ये क्लीनिक आप सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजना है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'आयुष्मान भारत योजना पर वृहद स्तर  पर चर्चा हुई और इस दौरान पीएम को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना के बारे में भी बताया जिसकी पहुंच बड़े स्तर पर है. हालांकि, उन्हें यह जांचने सुनिश्चित किया कि क्या आयुष्मान भारत योजना को भी हमारी योजना में एकीकृत किया जा सकता है.' 

दिल्ली में बढ़ा अपराध का ग्राफ: केजरीवाल के बाद शीला दीक्षित ने जताई चिंता, LG को लिखा पत्र

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर खूब निशाना साधा था. हालांकि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: