
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में राज्य में प्रदूषण नियंत्रण पर अपनी सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में होने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी। उनका यह भी कहना है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अगर आम आदमी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
उनके द्वारा बताए गए कुछ सुझाव इस प्रकार हैं -
उनके द्वारा बताए गए कुछ सुझाव इस प्रकार हैं -
- दिल्ली की सड़कों पर दस हजार बसों को उतारना होगा।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करना होगा।
- दिल्ली की सड़कों से मिट्टी धूल हटाना होगा।
- अप्रैल से सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग
- सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट
- कूड़े के जलाने पर रोक होगी।
- कूड़ा जलाने से ज्यादा प्रदूषण।
- प्रदूषण वाले ट्रक पकड़े जाएंगे।
- ट्रकों की एंट्री का टाइम 9 के बजाय रात 11 बजे होगा।
- सेंट्रल सर्वर से जुड़ेगा पीयूसी सर्टिफिकेट सिस्टम
- सरकार चलाना रॉकेट साइंस नहीं।
- अफसरों को आजादी दी गई है।
- हम केंद्र को पैसा देते हैं। केंद्र हमें पैसा नहीं देता।
- पीएम अपने मन की बात करते हैं, मैं आपके मन की करता हूं।
- मैं काम का क्रेडिट भी केंद्र को दूंगा। मैं क्रेडिट भी नहीं मांग रहा।
- दिल्ली में एक इवेंट करने के लिए 27 डिपार्टमेंट से मिलना पड़ता है। लेकिन अब सभी काम एक साथ वेबसाइट से आसानी से हो रहा है।
- हम दिल्ली में एलिवेटेड बस कॉरिडोर पर विचार कर रहे हैं।
- दिल्ली में गाड़ियों के परिचालन में सम विषम संख्या का फैसला नीतिगत हैं। कई बातों पर निर्णय बाकी है। ऐसा कुछ भी नहीं किया जाएगा जिससे लोगों को दिक्कत हो। हम यह पहले 10-15 दिन तक लागू करेंगे।
- दिल्ली में काफी अपराध है। हमने कमिश्नर से कहा कि बीट कांस्टेबल की लिस्ट हमें दे दीजिए ताकि वेबसाइट पर डाली जा सके। तो उन्होंने देने से मना कर दिया। उनका कहना है कि वे दिल्ली सरकार के अधीन नहीं हैं।
- मेरा पोर्टफोलियो दिल्ली की राजनीति है।
- जब मैं पीएम मोदी से मिला था, तो मैंने उन्हें कहा कि उनके जो भी सपने जैसे, साफ दिल्ली, योगा, स्किल इंडिया आदि मैं पूरा करूंगा। इन सब का क्रेडिट आपका होगा। आप मुझे इसके लिए कोई पैसा भी नहीं दीजिए। बस एक मदद कीजिए कि दिल्ली सरकार के काम में दखल मत करिए।
- मैं कभी भी स्थापित संस्थाओं का विरोधी नहीं रहा। लेकिन हमेशा समाज की चिंता रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं