विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

बच्ची से बलात्कार के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बच्ची से बलात्कार के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली: राजधानी में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के 22 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे चार मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ताकि उसकी पहचान परेड कराई जा सके।

इससे पहले, पुलिस ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार मनोज कुमार को रविवार को अदालत में पेश नहीं किया जाएगा लेकिन बाद में उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुमार पहचान परेड जांच के लिए तैयार है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जांच की निष्पक्षता के लिए हमने आरोपी को अदालत में पेश करने का निर्णय किया ताकि पहचान परेड कराई जा सके।’

दिल्ली पुलिस ने पहले कुमार को सोमवार को नियमित अदालत में पेश करने का निर्णय किया था जब बिहार की अदालत से मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड खत्म हो रही थी। पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया।

सूत्रों ने कहा कि बाद में निर्णय बदल दिया गया क्योंकि जांचकर्ताओं का मानना था कि आरोपी को पेश करने में विलंब करना उसके पक्ष में जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची से बलात्कार, Rape, आरोपी, न्यायिक हिरासत, Accused In Judicial Custody
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com