विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2021

लाल किले पर हुई हिंसा के मामले की FIR में एक्टर दीप सिद्धू का भी नाम

दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा और झंडा फहराने से संबंधित दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना का नाम

लाल किले पर हुई हिंसा के मामले की FIR में एक्टर दीप सिद्धू का भी नाम
दिल्ली में लाल किले पर मंगलवार को हुई हिंसा के मामले की एफआईआर में दीप सिद्धू का नाम है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लाल किले (Red Fort) पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और ‘गैंगस्टर' से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है.

प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com