विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव पर दंगा भड़काने का मामला दर्ज

केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव पर दंगा भड़काने का मामला दर्ज
आप विधायक पर आरोप लगाने वाला गिरफ्तार शख्य
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के महरौली से आप विधायक नरेश यादव पर आरोप
विधायक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंची पंजाब पुलिस
आप ने किया आरोपों से इनकार
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से पहले पंजाब की हवा आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ हो गई है। आप नेता और दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश कुमार यादव के ख़िलाफ़ पंजाब के मलेर कोटला में दंगा भड़काने का मामला दर्ज हुआ है।

24 जून को पंजाब के मलेर कोटला में एक धर्म ग्रंथ की बेअदबी के मामले में पकड़े गए आरोपी ने ख़ुलासा किया कि इस साज़िश के पीछे दिल्ली के विधायक नरेश यादव का हाथ है।

पंजाब पुलिस की टीम के उन्हें गिरफ़्तार करने दिल्ली आने की संभावना है। वैसे, पार्टी का कहना है कि नरेश यादव पंजाब में ही हैं और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह के साथ संवाददाता सममेलन को संबोधित करेंगे। नरेश यादव ने इन आरोपों से इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि नरेश यादव ने इसके लिए एक करोड़ रुपये का ऑफ़र दिया था। हालांकि नरेश यादव इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने पुलिस पर नरेश यादव को फंसाने का आरोप लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव, आम आदमी पार्टी, दंगा भड़काने का आरोप, विधायक नरेश यादव, मलेर कोटला, Punjab Elections, Aam Admi Party, Riots Case, MLA Naresh Yadav, Maler Kotla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com