दिल्ली में बीजेपी 2 फरवरी को बवाल कराने की तैयारी में! 'आप' के नेता संजय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीजेपी दिल्ली में बड़ा बवाल कराने की तैयारी में है ताकि हालात खराब हों और चुनाव टल जाएं

दिल्ली में बीजेपी 2 फरवरी को बवाल कराने की तैयारी में! 'आप' के नेता संजय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

खास बातें

  • संजय सिंह ने कहा- गृहमंत्री खुद ही हिंसा फैलाने में शामिल हैं
  • कहा- चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए
  • दावा- इस बात के सबूत हैं, चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि 2 फरवरी को बीजेपी दिल्ली में बड़ा बवाल कराने की तैयारी में है जिससे हालात खराब हों और चुनाव टल जाएं. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा '2 फरवरी को बीजेपी दिल्ली में बड़ा बवाल कराने की तैयारी में है. उसके पहले चुनाव आयोग (EC) को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि गृहमंत्री तो खुद ही हिंसा फैलाने में शामिल हैं, तो उनसे तो आप उम्मीद कर नहीं सकते, तो अगर चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ दिल्ली में चुनाव कराना चाहता है तो उसको इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए.'

संजय सिंह ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं और वे चुनाव आयोग में भी इस बात की शिकायत करेंगे.

संजय सिंह ने कहा ' व्हाट्सऐप पर ऐसे बहुत सारे वीडियो और मैसेज चलाए जा रहे हैं और 2 तारीख को शाहीन बाग और जामिया के इलाके में पहुंचकर एक बड़ा बवाल भारतीय जनता पार्टी कराना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में हार के डर से बौखलाई हुई है और इसी कारण वह दिल्ली का चुनाव डालना चाहती है.'

केजरीवाल को 'बाहरी बताने' पर संजय सिंह ने डॉ हर्षवर्धन को 'प्रवासी विरोधी' बताया

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी एक मुद्दा विहीन और नेता विहीन पार्टी है इसलिए वह हार की हताशा से हिंसा फैलाकर दिल्ली का चुनाव टालना चाहती है.

Delhi Election 2020: चुनावी रैली में 'शाहीन बाग' का मुद्दा उठाने पर संजय सिंह का अमित शाह पर निशाना- '...गृह मंत्री है या बस कंडक्टर'

VIDEO : किसे चुनेगी दिल्ली की जनता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com