विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

दिल्ली : पॉश घरों में चोरी करने वाली 7 नौकरानियों के एक गिरोह का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिलाओं के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरो में काम करने के बहाने लूटपाट और चोरी करती थीं.

दिल्ली : पॉश घरों में चोरी करने वाली 7 नौकरानियों के एक गिरोह का पर्दाफाश
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिलाओं के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरो में काम करने के बहाने लूटपाट और चोरी करती थीं. इनके पास से 1 करोड़ के गहने बरामद हुए हैं और 9 मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, नौकरानियों का ये गिरोह पहले कोठियों में काम मांगने जाता था और फिर मौका मिलते ही गिरोह की ये महिलाएं घर के समान पर हाथ साफ कर देती थीं. इस गिरोह की सात महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का सरगना अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं पिछले कई सालों से दिल्ली में एक्टिव है.

यह भी पढ़ें - गुड़गांव : वैवाहिक समारोह के दौरान दुल्हन के 80 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी

ये बिहार के भागलपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं. ये महिलाएं पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, सरिता विहार में घरों में काम मांगती थीं, पहले घरवालो में काफी मेलजोल, ईमानदारी और मेहनत से काम कर घरवालों का दिल जीत लेती थीं. फिर मौका पा कर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं. बता दें कि पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी.

VIDEO: दिल्ली: ट्रेड फेयर में चोरी और जेबतराशी की कम हुई घटनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com