
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति काबू में नजर आ रही है. 13 अगस्त की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 956 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 14 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. एक दिन में 956 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,49,460 हो गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 14 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4167 पर पहुंच गया है.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ऊपर चल रहा है. यहां रिकवरी रेट 89.86 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 913 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,34,318 मरीज वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,975 हैं. जिसमें से 5762 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15,356 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें 6478 RT-PCR और 8878 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कुल 12,58,095 टेस्ट हुए हैं.
बता दें कि भारत में करीब-करीब हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यानी बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक COVID-19 के 66,999 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
दिल्ली में रिकवरी रेट- 89.86%
एक्टिव मामले- 7.34% *
डेथ रेट- 2.78%
कोरोना के एक्टिव केस- 10,975
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं