विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

घने कोहरे ने थामी रफ्तार, देरी से चल रही 70 ट्रेनें, 20 हुईं रद्द

घने कोहरे ने थामी  रफ्तार, देरी से चल रही 70 ट्रेनें, 20 हुईं रद्द
नई दिल्‍ली: उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर ट्रेनों के परिचालन पर जारी है. पटना राजधानी, भुवनेश्वर दुरंतो और अमृतसर शताब्दी सहित 20 ट्रेनें बुधवार को निरस्त कर दी गईं, जबकि 70 ट्रेनें अपने समय से कई घंटे पीछे चल रही थी जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 15 दिसंबर को 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि नंदन कानन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, चेन्नई जीटी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें खराब मौसम के चलते 14 दिसंबर को रद्द कर दी गईं.

वहीं पटना राजधानी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, नई दिल्ली- हैदराबाद एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति और सियालदाह एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनें 15 दिसंबर को निरस्त रहेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घना कोहरा, उत्तर भारत में कोहरा, ट्रेनें लेट, ट्रेनें रद्द, Fog, Trains Late, Fog Railways, North India Fog, India News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com