विज्ञापन
This Article is From May 18, 2021

कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 7% से नीचे हुई

पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4482 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 265 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.

कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 7% से नीचे हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट देखें को उसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पॉजिटिविटी गिरकर 7% के नीचे आ गई है. यह 7 अप्रैल के बाद अब तक की सबस कम दर है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4482 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 265 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या अभी बहुत कम हो गई है, एक समय करीब एक लाख एक्टिव मामले हो गए थे, अब 50 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं. 

रिकवरी रेट की बात करें तो वह दिल्ली में 94.37% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9403 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 13,29,899 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या अभी  50,863 है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या  14,02,873 हो गई है. 

जो किया, साथ में किया, मेरठ के जुड़वां भाइयों की कुछ घंटों के अंतर में ही कोरोना संक्रमण से हुई मौत..

- रिकवरी रेट- 94.37%
- एक्टिव मरीज़- 3.62%
- डेथ रेट- 1.58%
- पॉजिटिविटी रेट- 6.89%
- पिछले 24 घंटे में नए मामले- 4482
- अब तक कुल मामले-  14,02,873
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 9403
- अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,29,899
- पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 265
- अब तक हुई कुल मौत- 22,111
- एक्टिव मामले- 50,863
- पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 65,004
- अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,84,07,486

भारत में बेकाबू कोरोना, एक दिन में रिकॉर्ड 4,329 मरीजों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com