
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी रोजाना 20 हजार या इसके आसपास नए केस दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,960 नए मामले सामने आए, साथ ही 311 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय करीब 26.37 फ़ीसदी है. लॉकडाउन के बाद यह दर्ज होने वाला सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. यहां रिकवरी रेट 91.23% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 7.32% है. दिल्ली में
डेथ रेट 1.44% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 26.37% है.पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20,960 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 12,53,902 पहुंच गई है.
शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने बंगाल में कोविड पर कंट्रोल के लिए लगाई पाबंदियां, पढ़ें अहम बातें
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,209 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 11,43,980 तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुई मौत 311 हुई हैं, इन्हें मिलाकर अब तक हुई कुल मौत की संख्या 18,063 हो गई है. एक्टिव मामले 91,859 हैं. पिछले 24 घंटों में 79,491 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक हुए कुल 1,75,18,752 टेस्ट हो चुके हैं.
भारत में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है. बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कमी आने लगी : स्वास्थ्य मंत्रालय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं