विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

देहरादून के लच्छीवाला में स्थानीय लोगों ने की पर्यटकों की पिटाई, शराब के नशे में थे आरोपी

देहरादून के लच्छीवाला में स्थानीय लोगों ने की पर्यटकों की पिटाई, शराब के नशे में थे आरोपी
देहरादून: उत्तराखंड सरकार पर्यटकों को उत्तराखंड में बुलाने के लिए जी जान एक किए हुए है और सरकार के प्रयास सफल भी हो रहे हैं, लेकिन हद तब हो गई जब देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लच्छीवाला में आए पर्यटकों को स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में इतना पीटा की कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पर्यटकों के साथ हुई इस सनसनीखेज मारपीट का पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। कुछ समय पहले तक यहां गर्मी को दूर भगाने के लिए आए पर्यटक पानी में अटखेलिया कर रहे थे, लेकिन अचानक ही इस पर्यटक स्थल पर भागमभाग मच गई। अपनी जान बचाने को कोई पानी में कुदा तो कोई जान बचाने के भाग खड़ा हुआ।

किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिरकार यह हो क्या रहा है। कुछ देर पहले तक लोग मौजमस्ती में शोर मचा रहे थे, लेकिन अचानक इस शोर में डरे सहमे लोगों की चीखपुकार सुनाई देने लगी। कोई पानी में कूदा तो कोई वहां से भाग खड़ा हुआ, लेकिन मारपीट पर उतारू असमाजिक तत्वों ने किसी को नहीं बख्शा। क्या महिला, क्या बच्चे सबको लाठी-डंडों से पीटा गया। ऐसा नहीं है कि पर्यटकों से मारपीट का यह कोई पहला मामला है। एक हफ्ते पहले कुछ पर्यटकों से चाकू की नोंक पर पैसे छीने गए और फिर मारपीट की गई।

पुलिस का कहना हमने वहां चौकी बनाई है और उससे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन उनके पास यह जवाब कतई नहीं है कि जब चौकी वहां पर बनी हुई है तो इस घटना और मारपीट के समय तैनात सिपाही आखिर कर क्या रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, लच्छीवाला, पर्यटकों की पिटाई, Uttrakhand, Dehradun, कैमरे में कैद