विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए तैयार रखे गए वैकल्पिक विमान में निष्क्रिय ग्रेनेड मिला

मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए तैयार रखे गए वैकल्पिक विमान में निष्क्रिय ग्रेनेड मिला
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुरक्षा की दृष्टि से चौंका देने वाली एक घटना के तहत शुक्रवार रात एयर इंडिया के जंबो विमान के बिजनेस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। विमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार रखा गया था।

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मुंबई-हैदराबाद-जेद्दाह उड़ान का संचालन करने वाले बोइंग 747-400 के एयर इंडिया चालक दल को यह ग्रेनेड मिला। सूत्रों ने बताया कि जेद्दाह पहुंचने पर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने विमान अपने कब्जे में ले लिया।

जेद्दाह हवाई अड्डे के सुरक्षा विभाग ने अपनी कार्यवाही के बाद विमान को छोड़ दिया। विमान अब भी वहीं है, क्योंकि भारतीय सुरक्षा कर्मी मामले की जांच कर रहे हैं। विमान शीघ्र ही कालीकट लौटने वाला है।

इस विमान को मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैयार रखा गया था। प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर से पांच-दिवसीय अमेरिका यात्रा की थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, इस विमान में एक संदिग्ध वस्तु मिली। जांच चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान में ग्रेनेड, नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा, एयर इंडिया, नरेंद्र मोदी अमेरिका में, Grenade In Plane, Air India, Narendra Modi In US, PM Modi's US Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com