रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दो दिवसीय लेह (Leh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन किए. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सौभाग्यशाली हूं कि जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस मौके पर उनके साथ CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) भी नजर आए.
Feeling extremely blessed after praying at Shri Amarnathji Holy Cave in Jammu and Kashmir.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 18, 2020
बर्फ़ानी बाबा की जय! pic.twitter.com/Ib5jgLUpkt
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के लिए सबसे पहले लेह पहुंचे थे. रक्षा मंत्री के इस दौरे में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) भी उनके साथ हैं. राजनाथ सिंह लेह में भी फॉरवर्ड एरिया में गए थे. वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर LAC पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया था. रक्षा मंत्री आज दिल्ली लौट आएंगे.
Video: बातचीत से कितना हल निकलेगा, अभी कह नहीं सकते : राजनाथ सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं