डिफेंस एक्यूजेशन काउंसिल ने 8722.38 करोड़ रुपये की रक्षा खरीददारी को मंजूरी दी

भारतीय वायु सेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की भी खरीददारी होगी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किए तैयार

डिफेंस एक्यूजेशन काउंसिल ने 8722.38 करोड़ रुपये की रक्षा खरीददारी को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्यूजेशन काउंसिल (DAC) ने 8722.38 करोड़ रुपये की रक्षा जरूरतों से जुड़ी खरीददारी को मंजूरी दी है. इस खरीदारी में भारतीय वायु सेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (Basic Trainer Aircraft HTT-40) भी शामिल है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने तैयार किया है. 

भारतीय वायु सेना के बेसिक ट्रेनिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह खरीदारी की जा रही है. शुरुआती दौर में 70 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीदारी की जाएगी. बाकी बचे 36 एयरक्राफ्ट HTT-40 फ्लीट के  ऑपरेशनलाइजेशन के बाद खरीदे जाएंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीएसी ने नेवी के लिए Super Rapid Gun Mount (SRGM) के अपग्रेटेड वर्जन की खरीददारी को  मंजूरी दी. इसे भेल से खरीदा जाएगा. डीएसी ने सेना के लिए 125 mm Armour Piercing Fin Stabilized Discarding Sabot ammunition की खरीदारी को भी मंजूरी दी. डीएसी ने मंजूरी दी है जिससे AK 203 और Unmanned Aerial Vehicle की खरीदारी में तेजी आएगी.