![तस्वीरों में देखें- राष्ट्रपति भवन से लेकर बॉर्डर तक दीपावली की धूम, जवानों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाइयां तस्वीरों में देखें- राष्ट्रपति भवन से लेकर बॉर्डर तक दीपावली की धूम, जवानों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाइयां](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/deepawali-celebration_650x400_61508383198.jpg?downsize=773:435)
पूरे देश में दीपावली की धूम
नई दिल्ली:
आज दीपावली है जिसकी रौनक हर ओर दिखाई दे रही है. बाजारों में खरीददारी की धूम है. लोगों ने छोटी दीपावली को अपने घरों को रोशनी से नहला दिया है. वहीं राष्ट्रपति भवन से लेकर बॉर्डर इलाकों तक इस त्योहार की धूम दिखाई दे रही है.
1-राष्ट्रपति भवन को रंगबिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है जिसकी खूबसूरती दूर से ही दिखाई दे रही है.![president house]()
2-अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी सजाया गया है![golden temple]()
3- सीमा पर तैनात जवानों ने भी दीवाली मनाई है और फुलझड़ियां छुड़ाने के बाद एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.![deepawali celebration]()
4- अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया गया भव्य आयोजन
1-राष्ट्रपति भवन को रंगबिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है जिसकी खूबसूरती दूर से ही दिखाई दे रही है.
![president house](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/president-house_650x400_41508382204.jpg)
2-अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी सजाया गया है
![golden temple](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/golden-temple_650x400_41508382232.jpg)
3- सीमा पर तैनात जवानों ने भी दीवाली मनाई है और फुलझड़ियां छुड़ाने के बाद एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.
![deepawali celebration](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/deepawali-celebration_650x400_81508383177.jpg)
4- अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया गया भव्य आयोजन
![ayodhya](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/ayodhya_650x400_51508382455.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं