आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्र द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान और उसके बाद अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर आए 6.35 करोड़ रुपये का खर्च पंजाब सरकार से मांगे जाने की खबरों के बीच पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान और साधु सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वह उनके सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (एमपीलैड) से यह राशि ले लें।
गृहमंत्री को लिखे गए पत्र में लोकसभा में 'आप' के संसदीय दल के नेता मान ने कहा कि पंजाब पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा है। मान ने कहा, 'पंजाब ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा त्याग किया है। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में न तो सिख रेजिमेंट और न ही पंजाब की झांकी को जगह मिली।'
उन्होंने कहा, 'अगर आप पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं मानते या अगर आप पठानकोट आतंकवादी हमले को देश पर हमला नहीं मानते तो राज्य से एक सांसद के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप कृपया हमारे एमपीलैड कोष से 6.35 करोड़ रुपये ले लें।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गृहमंत्री को लिखे गए पत्र में लोकसभा में 'आप' के संसदीय दल के नेता मान ने कहा कि पंजाब पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा है। मान ने कहा, 'पंजाब ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा त्याग किया है। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में न तो सिख रेजिमेंट और न ही पंजाब की झांकी को जगह मिली।'
उन्होंने कहा, 'अगर आप पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं मानते या अगर आप पठानकोट आतंकवादी हमले को देश पर हमला नहीं मानते तो राज्य से एक सांसद के तौर पर मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप कृपया हमारे एमपीलैड कोष से 6.35 करोड़ रुपये ले लें।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट हमला, पठानकोट आतंकी हमला, आम आदमी पार्टी, भगवंत मान, राजनाथ सिंह, Pathankhot Terror Attack, Aam Admi Party, AAP, Bhagwant Mann, Rajnath Singh