विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

बिहार बीजेपी ने की मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग

बिहार बीजेपी ने की मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
बिहार बीजेपी ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी संसदीय बोर्ड से मांग की है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। किसी प्रदेश से उठी यह इस तरह की पहली मांग है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार बीजेपी ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी संसदीय बोर्ड से मांग की है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। किसी प्रदेश से उठी इस तरह की यह पहली मांग है।

बोध गया में बिहार बीजेपी की कार्यकारी समिति की बैठक में एकमत से नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।

इससे एक दिन पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से अलग हो चुके उनके साले और कांग्रेस की बिहार इकाई के नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने ऐतराज जताया था और कहा था कि मुलाकात से पहले बिहार की पार्टी इकाई को भरोसे में लिया जाना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बिहार बीजेपी, भाजपा, पीएम प्रत्याशी, Narendra Modi, Bihar BJP, PM Candidate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com