विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

सरकार गठन के लिए केंद्र से निर्णायक विश्वास बहाली के कदम चाहती हैं महबूबा

सरकार गठन के लिए केंद्र से निर्णायक विश्वास बहाली के कदम चाहती हैं महबूबा
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
विजयपुर (जम्मू-कश्मीर): पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को राज्य में कारगर शासन के लिए माहौल पैदा करने की खातिर निर्णायक विश्वास बहाली के कदम उठाने चाहिए।

जम्मू के सांबा जिले में पीडीपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर तक पहुंचना है ताकि हताशा और अलगाव के अंधकारमय परिदृश्य को समाप्त किया जा सके क्योंकि सही राजनैतिक, आर्थिक और सुरक्षा चिंताएं सत्ता की राजनीति से आगे जाती हैं।

महबूबा ने कहा, ‘शांति और स्थिरता विकास और कारगर शासन के लिए पूर्व शर्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शांति और स्थिरता तभी संभव है जब हम दृढ़ संकल्प के साथ विश्वास बहाली के उपायों, सुलह की प्रक्रिया और जम्मू-कश्मीर के इर्द-गिर्द संवाद को पुनर्जीवित करते हैं।’ महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर का क्षेत्र में शांति और स्थिरता में बड़ा हिस्सा है क्योंकि जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में लोगों को कटुता की वजह से भारी मानवीय और आर्थिक नुकसानों को भुगतना पड़ता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, जम्मू-कश्मीर, केंद्र सरकार, विश्वास बहाली, PDP, Mahbooba Mufti, Jammu-Kashmir