विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

सचिन को भारत रत्न देने के खिलाफ याचिका पर फैसला सुरक्षित

सचिन को भारत रत्न देने के खिलाफ याचिका पर फैसला सुरक्षित
लखनऊ:

हाल में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया।

न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा तथा न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय ने सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्णय सुरक्षित कर लिया।

याची के अधिवक्ता अशोक पाण्डेय ने अदालत से कहा कि क्रिकेट एक खेल कम और तमाशा ज्यादा है। यह खेल देश की प्रगति में बाधक है और सचिन क्रिकेट के ही खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में उन्हें भारत रत्न देना उचित नहीं है।

केन्द्र सरकार की तरफ से अपर सॉलीसिटर जनरल केसी कौशिक ने अदालत के समक्ष अब तक भारत रत्न से सम्मानित किए गए व्यक्तियों की सूची रखी।

अदालत ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, भारत रत्न, कोर्ट में केस, Sachin Tendulkar, Bharat Ratna, Case In Court, Allahabad High Court, इलाहाबाद हाईकोर्ट