विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

उत्तराखंड: त्रासदी में लापता लोगों की तलाश तेज, 46 पहुंची मृतकों की संख्या

बुधवार को नैनीताल जिले के तल्ला रामगढ में बाढ़ आपदा में मारे गए दो लोगों के शव बरामद किए गए. अब भी जिन इलाकों में भारी भूस्खलन हुआ है, वहां लापता लोगों की तलाश तेज की गई है.

उत्तराखंड त्रासदी में 4000 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं

नई दिल्ली:

उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी (Uttarakhand Rain and Flood) में मरने वालों (Deaths) की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. राज्य के कुछ इलाकों में जहां भूस्खलन (Uttarakhand Landslide) हुआ, वहां लापता लोगों की तलाश (Search Operation) तेज की गई है. इस त्रासदी में 4000 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें से करीब 1000 बिजली कट जाने की वजह से अंधेरे में हैं. सबसे ज्यादा नुकसान दूर दराज के गांवों में हुआ है, जहां सड़कें टूट जाने से राहत एवं बचाव सामग्री पहुंचाने में रिलीफ एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल, उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद बाढ़ से हुई त्रासदी में लापता लोगों की तलाश तेज़ की गई है. बुधवार को नैनीताल जिले के तल्ला रामगढ में बाढ़ आपदा में मारे गए दो लोगों के शव बरामद किए गए. अब भी जिन इलाकों में भारी भूस्खलन हुआ है, वहां लापता लोगों की तलाश तेज की गई है. साथ ही बाढ़ प्रभावित दुर्गम इलाकों में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हे निकलने का काम जारी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश-भूस्खलन से सड़कें ध्वस्त, NDRF फंसे लोगों को महफूज स्थानों पर पहुंचाने में जुटी

एनडीआरएफ आईजी अमरेंद्र सिंह सेंगर ने एनडीटीवी को जानकारी दी कि उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. आज हमने लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों में कुछ बॉडी रिकवर की हैं. जिन इलाकों में लोग लापता हुए हैं, उनकी खोज जारी है. वहीं राहत बचाव के काम में तेजी के बीच उत्तराखडं के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. राज्य सरकार ने आपदा में मारे गए लोगों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस त्रासदी में जिन बाढ़ पीड़ितों के घर टूटे हैं, उन्हें 1.9 लाख रुपये रहत के तौर पर देने का ऐलान हुआ है.

उत्तराखंड के रानीखेत-अल्मोड़ा का मैदानी इलाकों से संपर्क कटा, रानीखेत में सिर्फ इमरजेंसी के लिए बचा ईंधन

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा और रानीखेत के इलाके भूस्खलन और सड़कें टूटने की वजह से अब भी मेनलैंड से कटे हुए हैं. इस वजह से रानीखेत में फ्यूल की सप्लाई इमरजेंसी सेवाओं के लिए सीमित कर दी गई हैं. कई इलाकों में फोन और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

उत्तराखंड में बारिश से आफत, गृह मंत्री अमित शाह प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com