नई दिल्ली:
डीडीए की महत्वाकांक्षी 'आवासीय योजना 2014' के तहत विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैटों के लिए होने वाला ड्रॉ एक बार फिर तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अभी डीडीए ने नई तारीख का ऐलान नहीं किया है।
इससे पहले यह ड्रा सोमवार को होना था, जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से ड्रॉ के लिए जो ट्रायल चल रहा था, उसमें 8 से 9 घंटे लग रहे थे।
डीडीए का कहना है कि इस बात की कोशिश हो रही है कि ड्रॉ के लिए कम वक्त लगे। इसी के चलते फिलहाल ड्रॉ को स्थगित किया जा रहा है। डीडीए के 25 हज़ार फ्लैट्स के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने फार्म भरे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डीडीए, डीडीए फ्लैट, डीडीए हाउसिंग स्कीम, डीडीए आवासीय योजना, डीडीए फ्लैटों का ड्रॉ, DDA Flats, DDA Housing Scheme, DDA Flats Draw