
दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेटे ने परिवार के कारोबार का त्याग कर एक मौलाना बनने का निर्णय लिया है.
मोइन अपने पिता की अवैध गतिविधियों के खिलाफ है.
दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर से पूछताछ में मिली जानकारी.
यह भी पढ़ें : दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ में कई बड़े खुलासे, डॉन की दर्जन भर फर्जी कंपनियों का पता चला
इकबाल ने पुलिस को बताया कि वह दाऊद परिवार के अंदर चल रही अशांति से खासा परेशान और दुखी है. इकबाल को मुंबई पुलिस द्वारा पिछले सितंबर में जबरन वसूली के तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया था. इकबाल कास्कर ने जांचकर्ताओं को बताया कि दाऊद बहुत परेशान है. अब वह पहले की तरह अपने खास लोगों से भी दूरी बनाकर रहता है. दिन पह दिन उसकी सेहत भी खराब होते जा रही है. इकबाल ने पुलिस को बताया कि दाऊद का भाई भी बीमार है. ऐसे में उसे अपने बेटे से उम्मीद थी कि वह उसका कारोबार संभालेगा, लेकिन अब उसका बेटा भी उससे अलग हो गया है.
यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ में कई बड़े खुलासे, फर्जी कंपनियों का पता चला
ऐसे में उसे अपने बेटे से उम्मीद थी कि वह उसका कारोबार संभालेगा, लेकिन अब उसका बेटा भी उससे अलग हो गया है.मोइन ने खुदको दाऊद के अवैध धंधों से अलग रखने के लिए ही खुदको मौलाना घोषित किया है. मौलाना को 'हाफिज-ए-कुरान' कहा जाता है, जिसने पवित्र कुरान को पूरा याद किया है.
VIDEO : दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया जारी
इसके अलावा, उसने कराची के पॉश सदर उपनगर में फैशनेबल क्लिफ्टन इलाके में स्थित परिवार के बंगले को भी छोड़ दिया है. वह अपने घर के आस-पास एक मस्जिद में एक भिक्षु की जिंदगी जी रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं