
शो में अपनी पार्टनर के साथ डांस करते इरफ़ान पठान
मुंबई:
ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले एक डांस रियेलिटी शो में एक सेंसेशनल डेब्यू किया है। रविवार को प्रसारित इस एपिसोड में इरफ़ान पठान ने अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' के गाने 'ओचिंता ता ता चिता चिता' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
बड़ोदा के रहने वाले 30 साल के ऑलराउंडर युवराज ने अपने परफॉर्मेंस से जजों का दिल तो जीता ही, वे खुद भी अपने इस छुपे हुए टैलेंट से प्रभावित दिखे।
परफॉर्मेंस के बाद इरफ़ान ने कहा, 'मैं अब इसे एक नई चुनौती की तरह लूंगा क्योंकि ये शो ही एक नॉन-डांसर से लेकर डांसर बनने का सफर है। ये मेरे लिए कुछ नया सीखने वाला अनुभव होगा।'
इस शो से इरफ़ान को जो भी आमदनी होगी वह उनके फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान्स को जाएगी। यह फाउंडेशन समाज के गरीब और वंचित बच्चों के लिए काम करता है, इसमें इरफ़ान की मदद उनके बड़े भाई युसूफ़ पठान करते हैं।
इस शो के जज बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, डायरेक्टर करण जौहर, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और डांसर लॉरेन गोटलीब हैं।
बड़ोदा के रहने वाले 30 साल के ऑलराउंडर युवराज ने अपने परफॉर्मेंस से जजों का दिल तो जीता ही, वे खुद भी अपने इस छुपे हुए टैलेंट से प्रभावित दिखे।
परफॉर्मेंस के बाद इरफ़ान ने कहा, 'मैं अब इसे एक नई चुनौती की तरह लूंगा क्योंकि ये शो ही एक नॉन-डांसर से लेकर डांसर बनने का सफर है। ये मेरे लिए कुछ नया सीखने वाला अनुभव होगा।'
इस शो से इरफ़ान को जो भी आमदनी होगी वह उनके फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान्स को जाएगी। यह फाउंडेशन समाज के गरीब और वंचित बच्चों के लिए काम करता है, इसमें इरफ़ान की मदद उनके बड़े भाई युसूफ़ पठान करते हैं।
इस शो के जज बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, डायरेक्टर करण जौहर, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और डांसर लॉरेन गोटलीब हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफ़ान पठान, झलक दिखला जा, डांस रिएलिटी शो, क्रिकेटर, Irfan Pathan, Jhalak Dikhhla Jaa, Dance Reality Show, Cricketer