Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहतास जिला के बड्डी गांव में 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन के स्थान को लेकर दबंगों के साथ हुई झड़प में एक दलित की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मीरा ने शिवसागर थाना के बड्डी गांव में गत 15 अगस्त को दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक दलित की मौत निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को इसके लिए दोषी लोगों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए और इस तरह की घटना को रोकने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। पुलिस ने इस संबंध में 11 लागों को गिरफ्तार किया था। गृह सचिव आमिर सुबहानी ने अपने दौरे के क्रम में इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराए जाने की बात कही।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं